Friday, December 12, 2025
उत्तराखंडक्राइम

#OperationCrackdown: दून पुलिस की बड़ी सफलता, ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन को बल; 6 लाख रुपये की स्मैक सहित कुख्यात ‘हिस्ट्रीशीटर’ नशा तस्कर गिरफ्तार

विकासनगर पुलिस ने 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 20.11 ग्राम स्मैक और 1 किलो डोडा पाउडर बरामद। मुख्य आरोपी फरमान पर लूट और गैंगस्टर के एक दर्जन मुकदमे दर्ज; मुख्यमंत्री के ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड 2025’ लक्ष्य को मजबूती।

देहरादून (विकासनगर): राजधानी देहरादून में नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) दून के कड़े निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान में विकासनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन कुख्यात नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाजार में करीब ₹6 लाख मूल्य की अवैध सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

अपराधियों पर नकेल: हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

चेकिंग अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिशान, निसार और फरमान के रूप में हुई है।

  • फरमान (History-Sheeter): गिरफ्तार फरमान न केवल एक नशा तस्कर है, बल्कि कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी है। इस पर चोरी, लूट, गैंगस्टर और एनडीपीएस एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

  • निसार: आरोपी निसार भी पहले एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल जा चुका है, जो इस गिरोह के आपराधिक इतिहास को दर्शाता है।

पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किए हैं।

बरामदगी और ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ मिशन को बल

पुलिस ने तस्करों के पास से कुल 20.11 ग्राम स्मैक और 1 किलो 40 ग्राम डोडा पाउडर बरामद किया है। (जिशान से 9.38 ग्राम स्मैक और फरमान से 10.73 ग्राम स्मैक बरामद हुई)।

यह कार्रवाई सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रमुख लक्ष्य “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” को मजबूत कर रही है। पुलिस का यह अभियान स्पष्ट संदेश देता है कि राज्य में युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वाले किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा, ताकि नशे की सप्लाई चेन को पूरी तरह तोड़ा जा सके और उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाया जा सके।