उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान: विनीत कुमार गुप्ता बने PHDCCI चेयरमैन; ‘यूकाइटेक्स-2025’ ट्रेड एक्सपो की घोषणा, परेड ग्राउंड बनेगा औद्योगिक शक्ति का केंद्र
PHDCCI के नए नेतृत्व में एमएसएमई और ODOP उत्पादों को मिलेगा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंच। 19 से 23 दिसंबर 2025 तक चलेगा विशाल एक्सपो; निवेश गंतव्य के रूप में उत्तराखंड की क्षमता प्रदर्शित करने पर फोकस।
देहरादून: उत्तराखंड राज्य के उद्योग जगत को आज पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के नए नेतृत्व के साथ एक नई दिशा मिली है। देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान श्री विनीत कुमार गुप्ता को PHDCCI उत्तराखंड चैप्टर का नया चेयरमैन नियुक्त किए जाने की औपचारिक घोषणा की गई। इस नियुक्ति के साथ ही, श्री गुप्ता ने राज्य की आर्थिक क्षमता को प्रदर्शित करने वाले सबसे बड़े आयोजन ‘उत्तराखंड इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो—यूकाइटेक्स 2025’ (UCITEX-2025) की भी घोषणा की।
परेड ग्राउंड: उत्तराखंड की आर्थिक शक्ति का नया केंद्र
चेयरमैन विनीत कुमार गुप्ता ने बताया कि यूकाइटेक्स 2025 का आयोजन 19 से 23 दिसंबर 2025 तक देहरादून के परेड ग्राउंड में किया जाएगा। आयोजन स्थल को केंद्र में स्थानांतरित करने के निर्णय को जनभागीदारी और दृश्यता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम बताया गया है।
यूकाइटेक्स 2025 के प्रमुख लक्ष्य:
-
एमएसएमई का सशक्तिकरण: स्थानीय एमएसएमई और ओडीओपी (ODOP) उत्पादों को मुख्यधारा से जोड़ना।
-
निवेश आकर्षण: उत्तराखंड को एक आकर्षक निवेश गंतव्य (Investment Destination) के रूप में स्थापित करना।
-
ग्रामीण आजीविका: कृषि, पर्यटन, स्टार्टअप इकोसिस्टम और ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा देना।
-
व्यावसायिक संवाद: कृषि, आयुष, फार्मास्यूटिकल्स, टेक्सटाइल, और मैन्युफैक्चरिंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बी2बी, बी2जी और बी2सी संवाद के अवसर उपलब्ध कराना।
उद्योग जगत का सक्रिय सहयोग
इस वृहद आयोजन को कई प्रतिष्ठित सरकारी विभागों, बैंकों और कॉर्पोरेट भागीदारों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो रहा है।
-
प्रमुख सहयोगी: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), नेशनल जूट बोर्ड, और उत्तराखंड बांस एवं फाइबर विकास बोर्ड।
-
कॉर्पोरेट साझेदार: पतंजलि, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू), गोल्डी ग्रुप, और एवरेस्ट मसाला।
को-चेयरमैन अमित खनेजा ने विश्वास जताया कि यूकाइटेक्स 2025 स्थानीय उद्यमियों, कारीगरों और स्टार्टअप्स के लिए व्यापार विस्तार और नए बाजारों तक पहुंच का एक सशक्त मंच बनेगा। रेजिडेंट डायरेक्टर रितेश सिंह ने एक्सपो के सफल आयोजन के लिए पूर्ण समन्वय का आश्वासन दिया।
PHDCCI उत्तराखंड चैप्टर ने प्रदेश के उद्यमियों, निवेशकों और आमजन से इस एक्सपो में सक्रिय सहभागिता कर उत्तराखंड के समावेशी विकास में योगदान देने की अपील की है।

