Wednesday, December 24, 2025
उत्तराखंड

#DhamiCabinet: जनता की उम्मीदों पर ‘मुहर’! कलाकारों की पेंशन दोगुनी, वैट में भारी कटौती और आयुष्मान-गोल्डन कार्ड पर ऐतिहासिक फैसले

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट के 11 बड़े निर्णय; सेब बागवानों से लेकर वर्क चार्ज कर्मचारियों तक को मिला हक। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज कर्मियों को ‘समान कार्य-समान वेतन’ की सौगात, डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु अब 62 वर्ष।

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बुधवार को आयोजित कैबिनेट बैठक राज्य के विकास के लिए ‘निर्णायक’ साबित हुई। सचिवालय में हुई इस बैठक में सरकार ने समाज के हर वर्ग—किसान, कलाकार, कर्मचारी, और बीमार—की समस्याओं को केंद्र में रखते हुए 11 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी। मुख्य सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम ने निर्णयों की जानकारी देते हुए इसे राज्य के आर्थिक और सामाजिक ढांचे को मजबूती देने वाला बताया।

1. आर्थिक राहत: वैट (VAT) में 15% की बड़ी कटौती

वित्त विभाग के तहत नेचुरल वेट की दर को 20 प्रतिशत से घटाकर मात्र 5 प्रतिशत कर दिया गया है। इस 15% की कमी से उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी और राज्य में व्यापार सुगमता (Ease of Doing Business) को बढ़ावा मिलेगा।

2. स्वास्थ्य क्रांति: आयुष्मान और गोल्डन कार्ड का नया स्वरूप

स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए कैबिनेट ने ‘अटल आयुष्मान योजना’ को अब 100% इंश्योरेंस मोड पर चलाने का निर्णय लिया है। वहीं, ‘राज्य कर्मचारी गोल्डन कार्ड योजना’ को अब हाइब्रिड मोड में संचालित किया जाएगा।

  • गोल्डन कार्ड: 5 लाख रुपये तक का इलाज इंश्योरेंस कंपनी वहन करेगी, जबकि इससे अधिक का खर्च ट्रस्ट मोड से सरकार देगी।

  • बकाया भुगतान: राज्य सरकार ने गोल्डन कार्ड योजना के लंबित 125 करोड़ रुपये का भुगतान करने पर भी सहमति जताई है।

3. कर्मचारियों और विशेषज्ञों के लिए बड़ी सौगात

  • रिटायरमेंट: मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की सेवानिवृत्ति आयु 50 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है, जिससे राज्य को अनुभवी विशेषज्ञों की सेवाएं मिलती रहेंगी।

  • समान वेतन: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के 277 कर्मचारियों को ‘समान कार्य, समान वेतन’ का लाभ देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।

  • पेंशन: सिंचाई और लोनिवि के ‘वर्क चार्ज’ कार्मिकों को अब पेंशन के दायरे में लाया जाएगा, जिससे हजारों परिवारों का भविष्य सुरक्षित होगा।

4. संस्कृति और कृषि: समाज के प्रहरियों का सम्मान

  • कलाकार पेंशन: लोक संस्कृति के प्रहरियों का सम्मान करते हुए वृद्ध कलाकारों की पेंशन ₹3000 से बढ़ाकर ₹6000 कर दी गई है।

  • सेब बागवान: आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के बागवानों के लिए रॉयल डिलीशियस सेब (₹51/kg) और रेड डिलीशियस (₹45/kg) की खरीद दरें तय कर दी गई हैं।

कैबिनेट के ’11 रत्नों’ पर एक नज़र

विभाग मुख्य निर्णय लाभ
वित्त वैट 20% से घटकर 5% हुआ उद्योगों को राहत, व्यापार में तेजी
संस्कृत वृद्ध कलाकार पेंशन ₹6000 हुई कलाकारों को सामाजिक सुरक्षा
स्वास्थ्य डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 62 वर्ष चिकित्सा सेवाओं में सुधार
आवास आर्किटेक्ट द्वारा स्वप्रमाणन (Self-Certification) घर बनाना हुआ आसान
सूचना प्रेस क्लब भवन का निर्माण पत्रकारों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर

“हर फैसले में जनहित सर्वोपरि”— मुख्यमंत्री धामी

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने साझा किया कि ये निर्णय केवल प्रशासनिक सुधार नहीं हैं, बल्कि प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास हैं। प्रधानमंत्री मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को राज्य में धरातल पर उतारने के लिए यह कैबिनेट बैठक मील का पत्थर साबित होगी।