Friday, December 27, 2024
Featuredउत्तराखंड

बागेश्वर : दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना के तहत जिला कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया

शुक्रवार को नेहरू युवा कंेद्र बागेष्वर के तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना के तहत जिला कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य भारतीय कला एवं संस्कृति के लिए युवाओं को प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में जिला के कई युवा कलाकारों ने बढ-चढ कर प्रतियोगिता में भाग लिया। मुख्य अतिथियों ने युवाओं को आत्मविष्वास, कुषल संवाद, कठिन परिश्रम हेतु प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उनके द्वारा युवाओं को देषहित तथा सामाजिक कार्य में भी रूचित लेने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता, नुक्कड नाटक, गायन प्रतियोगिता के साथ ही जल ही जीवन का नारा दिया गया।

आयोजित कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा कंेद्र बागेष्वर ध्रुव डोगरा ने विभिन्न विशयांे की जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे का मकसद युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्षित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। उन्होने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा अपनी भाशा, संस्कृति के संरक्षण करने के साथ ही राश्ट्र निर्माण मे अपना योगदान देने हेतु आगे आयें।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा अयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किये गयें।

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, चेयरमैन रेडक्रास सोसायटी संजय षाह जगाती, दीप चन्द्र भट्ट, कमलेष गढिया, उर्मिला बिश्ट, प्रमोद जोषी, हिमांषु जोषी, कंचन आदि मौजूर रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा अधिकारी ध्रुव डोगरा व नितेष कुमार द्वारा किया गया।