उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड जीत, 70 विधानसभा सीटों में कौन जीतकर पंहुचा विधानसभा, देखिए पूरी लिस्ट
उत्तराखंड चुनाव इस बार भी पहले की तरह रोचक रहा। इस दौरान कई उतार चढ़ाव भी देखने को मिले। हम आपको हर सीट के हिसाब से बता रहे हैं कि कहां कौन जीता
UDHAM SINGH NAGAR DISTRICT
खटीमा सीट से बीजेपी के सीएम कैंडिडेट पुष्कर सिंह धामी हारे, कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी जीते
उधम सिंह नगर की जसपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आदेश चौहान ने फिर से जीत हासिल की है।
गदरपुर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 1179 वोट से जीत गए हैं।
बाजपुर सीट से कांग्रेस के यशपाल आर्य ने जीत हासिल की
किच्छा सीट से कांग्रेस के तिलक राज बेहड़ जीते
सितारगंज से बीजेपी के सौरभ बहुगुणा जीते
काशीपुर से बीजेपी के त्रिलोक सिंह चीमा जीते
रुद्रपुर से बीजेपी के शिव अरोड़ा जीते
नानकमत्ता से कांग्रेस के गोपाल सिंह राणा जीते
UTTARKASHI DISTRICT
पुरोला से निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गेश लाल ने जीत हासिल की।
गंगोत्री सीट से बीजेपी के सुरेश चौहान जीते
यमुनोत्री से निर्दलीय प्रत्याशी संजय डोभाल की जीत
CHAMOLI DISTRICT
बदरीनाथ से कांग्रेस के राजेन्द्र सिंह भंडारी
थराली से बीजेपी के भूपाल राम टम्टा जीते
कर्णप्रयाग से बीजेपी के अनिल नौटियाल जीते
RUDRAPRAYAG DISTRICT
केदारनाथ से बीजेपी की शैला रानी रावत की जीत
रुद्रप्रयाग से बीजेपी के भरत सिंह चौधरी जीते
TEHRI GARHWAL DISTRICT
नरेन्द्र नगर सीट से बीजेपी के सुबोध उनियाल ने जीत हासिल की है
टिहरी विधानसभा सीट से बीजेपी के किशोर उपाध्याय ने जीत हासिल की है।
प्रताप नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नेगी ने जीत दर्ज की है।
घनसाली से बीजेपी के शक्ति लाल शाह जीते
देवप्रयाग से बीजेपी के विनोद कंडारी जीते
धनोल्टी से बीजेपी के प्रीतम सिंह पंवार जीते
DEHRADUN DISTRICT
डोईवाला से बीजेपी के बृजभूषण गैरोला ने जीत हासिल की है।
सहसपुर से बीजेपी विधायक सहदेव पुंडीर फिर जीते
विकास नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान ने जीत दर्ज की है।
रायपुर से बीजेपी के उमेश शर्मा ने जीत हासिल की है।
धर्मपुर विधानसभा से विनोद चमोली एक बार फिर जीते
राजपुर रोड विधानसभा सीट से बीजपी प्रत्याशी खजान दास जीते।
ऋषिकेश से बीजेपी के कद्दावर चेहरे प्रेम चंद्र अग्रवाल ने लगातार चौथी जीत हासिल की है।
मसूरी से बीजेपी के कद्दावर नेता गणेश जोशी ने बंपर जीत हासिल की है।
देहरादून कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट सविता कपूर जीतीं।
चकराता से कांग्रेस के प्रीतम सिंह जीते
HARIDWAR DISTRICT
हरिद्वार सीट पर बीजेपी के कद्दावर चेहरे मदन कौशिक ने जीत हासिल की है।
हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस की अनुपमा रावत चुनाव जीत गई हैं।
भगवानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की ममता राकेश जीती
ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के इंजीनियर रवि बहादुर ने जीत हासिल की।
खानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार जीते
BHEL रानीपुर से बीजेपी के आदेश चौहान जीते
झबरेड़ा से कांग्रेस के वीरेन्द्र कुमार जीते
पिरान कलियर से कांग्रेस के फुरकान अहमद जीते
मंगलौर से बीएसपी के सरवत करीम अंसारी जीते
लक्सर से बीएसपी के शहजाद जीते
रूड़की सीट से बीजेपी के प्रदीप बत्रा जीते
NAINITAL DISTRICT
लालकुआं सीट से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट की जीत हुई है।
हल्द्वानी से कांग्रेस के सुमित हृदयेश ने जीत हासिल की।
कालाढूंगी से बीजेपी के बंशीधर भगत जीते
नैनीताल सीट से बीजेपी सरिता आर्य की जीत
रामनगर से बीजेपी के दीवान सिंह बिष्ट जीते
भीमताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा ने जीत दर्ज की
CHAMPAWAT DISTRICT
लोहाघाट सीट से कांग्रेस के खुशाल सिंह ने जीत हासिल की है।
चंपावत सीट से बीजेपी के कैलाश चंद गहतोड़ी जीते
ALMORA DISTRICT
सल्ट विधानसभा सीट से महेश जीना ने जीत हासिल की।
सोमेश्वर सीट पर भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्य 4940 वोट से जीतीं
रानीखेत से बीजेपी के प्रमोद नैनवाल जीते
अल्मोड़ा से बीजेपी के कैलाश शर्मा जीते
जागेश्वर से बीजेपी के मोहन सिंह जीते
द्वाराहाट से कांग्रेस के मदन बिष्ट जीते
PAURI GARHWAL DISTRICT
लैंसडाउन विधानसभा सीट से बीजेपी के दिलीप सिंह रावत जीते
चौबट्टाखाल से बीजेपी के सतपाल महाराज जीते
श्रीनगर गढ़वाल सीट से बीजेपी के धन सिंह रावत जीते
कोटद्वार से बीजेपी की रितु खंडूरी की जीत
यमकेश्वर से बीजेपी की रेनू बिष्ट जीती
पौड़ी से बीजेपी के राजकुमार पोरी जीते
BAGESHWAR DISTRICT
बागेश्वर से भाजपा प्रत्याशी चंदन रामदास ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है।
कपकोट सीट से भाजपा के सुरेश गढ़िया जीते
PITHORAGARH DISTRICT
धारचूला से कांग्रेस के हरीश सिंह धामी जीते
डीडीहाट से बीजेपी के बिशन सिंह जीते
पिथौरागढ़ से कांग्रेस के मयूख मेहर जीते
गंगोलीहाट से बीजेपी के फकीर राम जीते