Tuesday, December 30, 2025
Featuredउत्तराखंड

राज्यपाल गुरमीत सिंह से राजभवन में होली पर्व के अवसर पर  राज्य के आईएएस तथा आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दी

राजभवन, देहरादून : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शुक्रवार को राजभवन में होली पर्व के अवसर पर  राज्य के आईएएस तथा आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर लेडी गवर्नर गुरमीत कौर भी उपस्थित थी ।

कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि)ने समस्त उत्तराखंडवासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि कामना है कि होली का यह पर्व प्रदेशवासियों के जीवन में उमंग, उल्लास, सुख -समृद्धि और खुशहाली का संचार करें ।

कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार , डीआईजी  संजय  गुंज्याल, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु,  सचिव अमित सिंह नेगी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।