अलर्ट – मौसम के अनुरूप यात्रा पर जाने के निर्देश, कुछ जिलों में येलो एवं ऑरेंज अलर्ट
देहरादून: मौसम विभाग ने Uttarakhand में कई जनपदों में 05-07 अक्टूबर को येलो, ऑरेंज व रेड अलर्ट जारी किया है। खास तौर पर उत्तरकाशी एवं रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड पुलिस की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि भारी बरसात को देखते हुए कृपया सावधानी बरतें और मौसम के अनुसार ही यात्रा करें। कृपया निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें। बरसात की जानकारी के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
App को तुरन्त डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये Link पर Click करें-
एंड्रॉइड: tiny.cc/728wuz
एपल: tiny.cc/de3yuz