Monday, May 19, 2025
उत्तराखंड

रोजगार मेले में विभिन्न विभागों के 255 नव चयनितों को नियुक्ति पत्र सौंपे

देहरादून- भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय द्वारा रोजगार मेले के फेज 2 के प्रथम संस्करण का जिम्मा भारतीय डाक विभाग को सौंपा गया था। जिसका आयोजन भारतीय डाक विभाग उत्तराखंड परिमंडल द्वारा भारतीय सर्वेक्षण विभाग के प्रेक्षागृह में किया गया।

इस रोजगार मेले में भारत सरकार के विभिन्न विभागों के 255 नव चयनितों को नियुक्ति पत्र सौंप गए जिनमें से 25 नव चयनितों को नियुक्ति पत्र मुख्य अतिथि अजय टम्टा माननीय परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री भारत सरकार के द्वारा दिए गए। इस रोजगार मेले में भारतीय डाक विभाग के अतिरिक्त सशस्त्र सीमा बल,भारतीय खाद्य निगम, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड सहित विभिन्न बैंकों के नव चयनितों को नियुक्ति पत्र दिए गए।