ऑस्ट्रेलियाई सैन्य हेलीकॉप्टर पानी में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चार सैन्यकर्मी लापता
कनबेरा: क्वींसलैंड के तट पर लिंडमैन द्वीप के पास एक ऑस्ट्रेलियाई सैन्य हेलीकॉप्टर के पानी में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से चार सैन्यकर्मी लापता हैं। रक्षा विभाग ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है। विभाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सेना MRH-90 ताइपन हेलीकॉप्टर ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संयुक्त सैन्य अभ्यास, एक्सरसाइज टैलिसमैन सेबर 2023 के हिस्से के रूप में रात के समय प्रशिक्षण गतिविधि में भाग ले रहा था। इसी दौरान शुक्रवार देर रात इसके लापता होने की सूचना मिली।
घटना के समय विमान में चालक दल के चार सदस्य सवार थे, जो घटना के बाद से अब तक लापता हैं। इस बात की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। विभाग ने कहा कि सैन्य और नागरिक खोज और बचाव विमान तथा जलयान घटना स्थल पर खोज और बचाव अभियान चला रहे हैं। प्रभावित कर्मियों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल, लापता अधिकारियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। मामले में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।