राजस्थान में बिपरजॉय की एंट्री, उत्तर भारत के राज्यों के लिए अलर्ट- दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश
नई दिल्ली : बिपरजॉय तूफान का असर गुजरात के साथ ही अब राजस्थान और दिल्ली एनसीआर तक नजर आने लगा है। राजस्थान में बिपरजॉय तूफान की एंट्री के बाद बाड़मेर में बारिश तेज बारिश शुरू हो गई है। प्रशासन की टीमें खतरे वाले गांव को खाली करा रही हैं। तूफान के कारण प्रदेश के जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, पाली और सिरोही में सबसे ज्यादा खतरा है। बाड़मेर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। भारी बारिश के कारण कलेक्ट्रेट सहित सडक़ों पर पानी भर गया है। एसडीआरएफ मौके पर राहत बचाव में जुट गई है। बाड़मेर में प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है। बचाव टीमें गांवों को खाली करवा रही हैं।
राजस्थान के साथ दिल्ली एनसीआर में भी झमाझम बारिश शुरू हो गई है। वहीं इन दोनों राज्यों के अलावाउत्तर प्रदेश समेत बाकी उत्तर भारत के राज्यों में घने बादल छा गए हैं। इन सभी राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा को लोगों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिलने वाली है।