Friday, December 27, 2024
राजनीती

बीजेपी ने घोसी लोकसभा सीट सुभासपा को दी, ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर को बनाया प्रत्याशी

लखनऊ: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने घोसी लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

इस सीट पर डॉ. अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया गया है। जो कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के पुत्र हैं। ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को मंत्री पद की शपथ ली है और कहा कि भाजपा को प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दिलाने के लिए प्रयास करेंगे।

बताया जा रहा है कि एनडीए गठबंधन में राजभर को दो सीटें मिल जाएंगी। दूसरी सीट पर वार्ता चल रही है। इसलिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई।

यूपी में निषाद पार्टी को एक और अपना दल (एस) को दो सीटें मिल सकती हैं।