पुलिस कर्मियों के प्रमोशन का रास्ता साफ, 1750 पद पर होंगे प्रमोशन
देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार की कैबिनेट में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जिसके तहत सहायक उपनिरीक्षक पदों पर प्रोन्नति का रास्ता साफ कर दिया गया है। इसके लिए नियमावली को मंजूरी दे दी गई है एवं जल्द ही 1750 पदों को प्रोन्नति के आधार पर भरा जाएगा।
वही आज कैबिनेट की बैठक में लिए गए अन्य निर्णय में केदारनाथ में निर्माण में स्थानीय लोगो के 53 टूटे है 947 निर्माण टूटने है भवन निर्माण को तोड़कर पुननिर्माण करने की मंजूरी दी गई है, जबकि समाज कल्याण में अटल आवास योजना में धनराशि पीएम आवास योजना के बराबर धन राशि मिलेगी, पहले इसके अंतर्गत 35,38 हजार की धनराशि मिलती थी
*राज्य सरकार द्वारा पहले 32 हजार वार्षिक आय को अब बढ़कर 48 हजार किया गया
बैठक में लिए गए अन्य निर्णय में
उच्च शिक्षा विभाग में निजी यूनिवर्सिटी में रुड़की कॉलेज को अब हरिद्वार विश्व विद्यालय के नाम से जाना जाएगा
ग्रह विभाग में राजस्व पुलिस को फेजवार परिवर्तन गांव को थाना से जोड़ा जाएगा, 6 नए थाना 20 नई
पुलिस चौकी बनेगी
पुलिस कांस्टेबल asi 1750 पद है इनकी प्रमोशन के लिए नियमावली मंजूर हुई
UttarakhandUday_logo (उत्तराखण्ड उदय)
Primary Menu
देहरादून
देहरादून : धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन 24 प्रस्तावों पर लगी मुहर…..
October 12, 2022 Uttarakhand Uday
ख़बर शेयर करें 👉
देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली ने दी कैबिनेट फैसलों की जानकारी, 26 प्रस्ताव मंत्रिपरिषद के समक्ष रखे गए जिसमे से 24 प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद ने अपनी मुहर लगाई
सड़क सुरक्षा नियमवाली में संशोधन
सड़क सुरक्षा कोष को कम्पाउंडिंग 25% की बजाय 30% किया गया
सड़क दुर्घटना में बढ़ाई गयी राशि
1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख की गई राशि
*लैंड यूज बदलने के लिए पेट्रोल पंप के लिए बदला नियम
लैंड यूज के लिए चार्ज 75 प्रतिशत से 15 और साढ़े 7 प्रतिशत किया गया
*कृषि और कृषि कल्याण विभाग में बागवानी निशान के तहत हिलनेट योजना के तहत 25 प्रतिशत राज्य सरकार भी देगी