CORONA UPDATE – उत्तराखण्ड में घटने लगी कोरोना रफ़्तार, 24 घंटे में सामने इतने नए मामले
देहरादून। उत्तराखण्ड में घटने लगी कोरोना रफ़्तार, 24 घंटे में सामने 624 नए मामले आए हैं, जबकि 02 की मौत गई है। वहीं 4062 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही उत्तरखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 12239 हो गई है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.06 प्रतिशत है। उत्तराखंड में टिकवरी रेट वर्तमान में 82.25 प्रतिशत है।
कोविड नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में सोमवार को अल्मोड़ा में 78 बागेश्वर में 08, चमोली में 08, चम्पावत में 04 देहरादून में 193 हरिद्वार में 63, नैनीताल में 49, पोड़ी गढ़वाल55, पिथोरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में 37 टिहरी गढ़वाल में 08, ऊधमसिंह नगर में 92 और उत्तरकाशी में 19 नए मरीज मिले है।