नशा तस्करो पर देहरादून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून: कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एंव संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड हेतु अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया ।
जिस के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17-01-2023 को 01 नफर अभियुक्त 1- अजीज पुत्र बाबू निवासी वार्ड नं0-13 गाँव मोह अब्बास नगर कस्बा बहेरी थाना बहेरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष को आईएसबीटी महाराणा प्रताप पार्क के सामने पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 113.70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हई । अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है और मादक पदार्थो की तस्करी / बिक्री करने के प्रयोजन से जा रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।
नाम पता गिरफ्तार-
1- अजीज पुत्र बाबू निवासी वार्ड नं0-13 गाँव मोह अब्बास नगर कस्बा बहेरी थाना बहेरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
1- अवैध स्मैक-113.70 ग्राम – अंतर्राष्ट्रीय बाजार की कीमत लगभग 11,50,000/- रुपये