Saturday, July 26, 2025
उत्तराखंड

डीएम सविन बंसल ने किया ऋषिकेश उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

  • आईसीयू, टीकाकरण कक्ष और लैब व्यवस्था में सुधार के दिए निर्देश

ऋषिकेश:- जिलाधिकारी सविन बंसल ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, ऑपरेशन कक्ष, टीकाकरण कक्ष, ट्रामा सेंटर, आईसीयू समेत अन्य विभागों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कई कमियों पर गहरी नाराजगी जताई।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनकी स्थिति और अस्पताल सेवाओं के बारे में जानकारी ली। लिफ्ट व आरओ सिस्टम के खराब होने पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाई गई और एक सप्ताह के भीतर मरम्मत के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने चंदन लैब की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए 15 दिनों में सुधार के निर्देश दिए, साथ ही लैब भुगतान उपजिलाधिकारी एवं एसीएमओ के सत्यापन के बाद ही करने को कहा। लैब स्टाफ की कमी पर उन्होंने उपनल माध्यम से तकनीशियन तैनात करने की स्वीकृति दी।

टीकाकरण कक्ष में स्थान की कमी और एसी न होने पर उन्होंने तत्काल विस्तारीकरण, एसी और बच्चों के लिए मनोरंजन सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मॉडल टीकाकरण कक्ष जिला चिकित्सालय की तर्ज पर बनाने की योजना की भी घोषणा की गई।

एसएनसीयू के संचालन में स्टाफ की कमी पाए जाने पर डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित कर स्टाफ की शीघ्र नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने दवा वितरण में वर्गों के आधार पर अलग काउंटर बनाने के निर्देश भी जारी किए।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी, एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार, तहसीलदार चमन सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।