Thursday, December 26, 2024
उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

लाखों कीमत की स्मैक के साथ 2 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में थाना सहसपुर पर पुलिस टीमों का गठन कर उन्हें लगातार क्षेत्र में रवाना किया गया है। जिनके द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी कर तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार अभियान चालाया जा रहा है।

उक्त क्रम में दिनांक: 01-12-2022 को सभावाला क्षेत्र से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की सदिंग्ध स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्या: एचपी-17-एफ-9171 को रोक कर चैक किया गया तो उसमें 02 संदिग्ध व्यक्ति बैठे थे, जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम क्रमश: जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी काशीपुर थाना पुरवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष व अतुल कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी देवी नगर पोंटा साहिब सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 26 वर्ष बताया गया।

अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग 102.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिस पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा: 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आज समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पूछताछ मे दौरान अभियुक्त जसवीर द्वारा बताया गया कि मैं जे0सी0बी0 चालक का कार्य करता हूं तथा अभियुक्त अतुल लोकल में ही टैक्सी चलाने का कार्य किया करता है। यह स्मैक हम बरेली से कम दामों में खरीद कर लाते हैं तथा देहरादून के शैक्षिक संस्थानों में पढने वाले छात्रों तथा आस पास के क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों व नशे के आदियों को मोटे दामों पर बेचते हैं। जिससे हमें अच्छी खासी कमाई हो जाती है। जिस व्यक्ति से हम स्मैक लाते हैं हम उसका नाम नहीं जानते पर उसे शक्ल से पहचानते हैं। आज भी हम बरेली से स्मैक लेकर देहरादून में बेचने के लिये आये थे तभी पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त:
01 – अभियुक्त जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी काशीपुर थाना पुरवाला जिला सिरमौर हि0प्र0
02 – अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी देवी नगर पोंटा साहिब सिरमौर हि0प्र0

बरामदगी माल:
01 – अभियुक्त जसवीर सिंह -51.25 ग्राम स्मैक
02 – अभियुक्त अतुल कुमार -51.22 ग्राम स्मैक
03 – एक स्विफ्ट डिजायर नंबर: एचपी-17-एफ-9171 सफेद रंग

बरामद अवैध स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कुल अनुमानित कीमत लगभग 08 लाख रू0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *