कुलपति पद से बर्खास्त डॉ. सुनील जोशी प्रो पद पर नहीं कर पाए जॉइन
हरिद्वार: आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति पद से निष्कासित प्रो. सुनील कुमार जोशी पुनः प्रोफेसर पद पर ज्वाइन करने के लिए उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय के ऋषिकुल परिसर हरिद्वार पहुंचे। लेकिन विश्विद्यालय के पूर्व कुलसचिव मृत्युंजय मिश्रा ने उनके प्रोफेसर पद के प्रमोशन को रदद करने वाले नये आदेश के आलोक में वर्तमान परिसर निदेशक डॉ. डी. सी. सिंह ने जॉइन करने पर रोक लगा दिया ।
और इस संदर्भ में परिसर निदेशक और शासन से मार्गदर्शन हेतु पत्र लिख दिया है। प्रो. जोशी को उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा 2 साल लंबी सुनवाई के बाद विश्वश्वविद्यालय के कुलपति पद से निष्कासित किया जा चुका है। प्रो. जोशी पर नियुक्ति, वित्तीय अनियमितता समेत अन्य मामलों की विजिलेंस जांच चल रही है।