Thursday, December 26, 2024
उत्तराखंड

प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश के चलते विद्यालयों में 14 और 15 जुलाई को अवकाश किया घोषित

देहरादून: उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा सभी जिलाधिकारियों और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष को पत्र लिखकर राज्य में अतिवृष्टि के दृष्टिगत दिनांक 14 और 15 जुलाई को समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिला अधिकारियों को बताया गया है कि राज्य में लगातार बरसात के कारण भूस्खलन बाढ़ और बोल्डर गिरने तथा जगह-जगह जलभराव मार्ग बंद आदि की घटनाएं हो रही है।

लिहाजा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना के दृष्टिगत रखते हुए संभावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के दृष्टिकोण से दिनांक 14 और 15 जुलाई को राज्य के समस्त विद्यालयों निजी एवं सरकारी एवं आंगनबाड़ी में शैक्षणिक संस्थान में अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है। लिहाजा उपरोक्त का अनुपालन करते हुए आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *