ठंड बढ़ने के कारण शिक्षा विभाग ने स्कूलों का अवकाश 15 जनवरी तक बढ़ाने क दिये निर्देश
देहरादून: विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश समाप्त होने की अतिथि के साथ ही ठंड का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। पूरे उत्तराखंड में शीतलहर जारी है जबकि सुबह एवं शाम के समय तापमान में काफी गिरावट दिखाई देने लगी है। वही स्कूलों में 10 जनवरी से शिक्षण कार्य को शुरू करने की तैयारी थी लेकिन ठंड एवं कोहरे को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों का अवकाश 15 जनवरी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
वही आदेश जारी होने के बावजूद विद्यालयों से नोटिस नहीं आने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है हालांकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आदेश सभी विद्यालयों के लिए जारी किए गए हैं चाहे वह सरकारी हो या फिर निजी या आंगनवाड़ी केंद्र।