Saturday, January 31, 2026
उत्तराखंड

चुनाव आयोग ने कश्मीरी मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया में किया संशोधन

नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर में 11 अप्रैल (गुरुवार) को चुनाव आयोग ने ये जानकारी दी कि 19 अप्रैल से शुरू होने वाले पहले चरण के लोकसभा चुनावों में कश्मीरी प्रवासियों को मतदान की सभी सुविधाएं देने के लिए जम्मू और उधमपुर के 21 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे

एक आधिकारिक बयान में ऐसा बताया गया कि समाज के सभी वर्गों की चुनावी भागीदारी को बढ़ाने के लिए और सुविधाजनक बनाने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष मतदान केंद्रों को कश्मीरी प्रवासियों के लिए योजना में कई बदलाव करने के आदेश जारी किए हैं

इन आदेशों में कहा गया है कि जम्मू और उधमपुर में शिविरों और जोनों में रहने वाले कश्मीरी प्रवासी मतदाताओं को अब फॉर्म भरने की कोई जरूरत नहीं होगी, इसके बजाय वे अपने क्षेत्रों के विशेष मतदान केंद्रों पर जा पाएंगे जहां उनका पहले से पंजीकृरण है वहां उन्हें मैप किया जाएगा. इसके अलावा विशेष मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को अपनी पहचान के लिए ईपीआईसी या फिर आयोग द्वारा निर्धारित कोई वैकल्पिक दस्तावेज पेश करना जरूरी होगा

फॉर्म दाखिल करने की प्रक्रिया को बनाया गया आसान
चुनाव आयोग ने उन प्रवासियों के लिए भी फॉर्म दाखिल करने की प्रक्रिया को आसान दिया है जो जम्मू और उधमपुर के बाहर रहे हैं. चाहे फिर वो राजधानी दिल्ली में रह रहे हो या फिर देश के बाकी हिस्सों में. उन्हें लेकिन जल्द से जल्द फॉर्म भरना होगा