चर्चित आरटीओ दिनेश पठोई देहरादून से पौड़ी ट्रांसफर किया गया
देहरादून: परिवहन विभाग में सात अधिकारियों के प्रमोशन होने के बाद उन्हें इधर से उधर किया गया है। इनमें देहरादून के चर्चित आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई भी शामिल हैं जिन्हें अब पौड़ी जनपद में भेजा गया है। दिनेश चंद्र वही अधिकारी हैं जिन्हें मुख्यमंत्री ने देहरादून आरटीओ के औचक निरीक्षण के बाद निलंबित कर दिया था एवं बाद में काफी नाटकीय तरीके से उनकी इसी पद पर बहाली भी हो गई थी। पूरा प्रकरण काफी चर्चाओं का केंद्र बना था लेकिन इस प्रकरण में पठोई अपना कद शासन प्रशासन में साबित करने में कामयाब रहे थे।
अन्य तबादलों में राजीव मेहरा उप परिवहन आयुक्त देहरादून, देहरादून एआरटीओ प्रशासन द्वारिका प्रसाद को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अल्मोड़ा, सुनील शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून बनाया गया। वह अब तक आरटीओ परिवर्तन की जिम्मेदारी देख रहे थे। शैलेश तिवारी को अल्मोड़ा से संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन देहरादून बनाया गया। जबकि गुरदेव सिंह अल्मोड़ा प्रवर्तन से संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अल्मोड़ा बनाये गए।
नवीन कुमार सिंह को एआरटीओ पिथौरागढ़ से सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।