गन्ने की पेमेंट बढ़वाने को लेकर पानीपत के किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
हरियाणा: गन्ने की पेमेंट बढ़वाने को लेकर पानीपत के किसानों ने डाहर शुगर मिल में धरना प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे प्रदेश भर के किसान अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए पानीपत पहुंचने लगे थे। गन्ने के रेट पंजाब व अन्य राज्य में बढ़ने के बाद हरियाणा के किसानों की मांग है कि प्रदेश में भी गन्ने के रेट बढ़ाए जाएं।
गन्ने के भाव को बढ़वाने के लिए सोमवार को किसान सोनीपत में भी शुगर मिल के बाहर धरने पर बैठे। किसानों ने सोनीपत शुगर मिल एमडी अनुपमा मलिक को गन्ने के भाव बढ़वाने के लिए ज्ञापन सौंपा। किसानों ने सरकार को चेताया कि अगर गन्ने के भाव 360 रुपये क्विंटल से 450 रुपये क्विंटल नहीं किए गए तो वे आंदोलन करेंगे। इसके बाद किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना खत्म कर दिया।