Friday, December 27, 2024
उत्तराखंड

रुड़की सिविल लाइन क्षेत्र में एक पटाखे के गोदाम में लगी आग, 4 लोगों की मौके पर मौत

रुड़की: कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के बादशाह होटल के सामने एक पटाखा गोदाम में आग लगने से अफरातफरी मच गई है। तेज धमाकों के साथ गोदाम में आग लगी तो आसपास के मोहल्ले में भी भगदड़ मच गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में मशक्‍कत का सामना करना पड़ा। फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए रुड़की पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक बेसमेंट में पांच मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। तभी चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और आग विकराल हो गई।

दोनों घायलोंं का कोरोनेशन में चल रहा इलाज

पुलिस ने दो घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां से दोनों को देहरादून रेफर कर दिया गया है। दोनों घायलोंं का कोरोनेशन में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। वहां भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, गोदाम के मालिक आलोक जिंदल इस घटना से सदमे में आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *