नशे की आग में झुलसा भविष्य: दून पुलिस ने दबोचे दो युवा वाहन चोर, 24 घंटे में बरामद हुई चोरी की बुलेट
नशे की लत ने बनाया अपराधी; डालनवाला पुलिस की मुस्तैदी से सलाखों के पीछे पहुँचे शातिर चोर
देहरादून: राजधानी देहरादून में नशे के बढ़ते जाल ने दो और युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लगा दिया है। अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपराध की राह पकड़ने वाले दो युवकों को डालनवाला पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की है।
क्या है पूरा मामला?
घटना 19 जनवरी 2026 की है, जब अरविंद मार्ग (डालनवाला) निवासी गौरव चौहान अपनी बुलेट मोटरसाइकिल (UK07DF4194) घर के बाहर खड़ी कर ऋषिकेश गए थे। वापस लौटने पर उन्हें अपनी बाइक गायब मिली। गौरव की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल धारा 303(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
CCTV और मुखबिर के जाल में फंसे आरोपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून के सख्त निर्देशों के बाद डालनवाला पुलिस ने जाल बिछाया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के दर्जनों CCTV कैमरों को खंगाला। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कॉन्वेंट रोड स्थित मजार के पास दो संदिग्ध युवक बिना नंबर की बुलेट के साथ खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही दबोच लिया।
नशे के लिए बने ‘शॉर्टकट’ के शिकार
पुलिस पूछताछ में जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला और समाज के लिए चिंताजनक है। गिरफ्तार किए गए आरोपी यश उर्फ कुची (19 वर्ष) और यथार्थ कुमार उर्फ बिट्टू (20 वर्ष) ने कबूल किया कि वे नशे के गंभीर आदी हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए पैसे कम पड़े, तो उन्होंने बुलेट चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वे बाइक को बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
पुलिस टीम का विवरण:
-
बरामदगी: काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल (UK07DF4194) और सफेद एक्टिवा (UK07FA0782)।
-
गिरफ्तार आरोपी: यश (निवासी नालापानी रोड) और यथार्थ कुमार (निवासी नालापानी चौक)।
संपादकीय टिप्पणी: यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि नशा न केवल स्वास्थ्य को बल्कि सामाजिक प्रतिष्ठा और भविष्य को भी खत्म कर देता है। पुलिस प्रशासन जनता से अपील करता है कि युवाओं की गतिविधियों पर नज़र रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

