Sunday, September 8, 2024
राष्ट्रीय

गोंडा ट्रेन एक्सीडेंट: 32 घंटे बाद रेल परिचालन पूरी तरह बहाल

बचाव कार्य में लगे रेलकर्मियों व अफसरों की मेहनत रंग लाई और 32 घंटे बाद रेल परिचालन पूरी तरह से बहाल हो गया।

मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच हादसे में क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया है। बचाव कार्य में लगे रेलकर्मियों व अफसरों की मेहनत रंग लाई और 32 घंटे बाद रेल परिचालन पूरी तरह से बहाल हो गया। डाउन लाइन से ट्रायल के तौर पर रात सवा दस बजे नवगछिया के लिए मालगाड़ी चलाई गई। इसके बाद नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन को देर रात 11.30 बजे रवाना किया गया। शाम पांच बजकर नौ मिनट पर पहली मालगाड़ी अप लाइन सफलतापूर्वक ट्रायल की गई। फिर देर शाम 7.09 बजे यात्री ट्रेन गोरखधाम एक्सप्रेस को किया रवाना किया।

नई दिल्ली से दरभंगा स्पेशल ट्रेन (02570) यात्रियों को लेकर मोतीगंज स्टेशन से रात 11 बजकर 20 मिनट पर चलाई गई। यह ट्रेन गोंडा जंक्शन पर पहले से खड़ी थी। साढ़े 11 बजे क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत के बाद वहां से गुजरी। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे अफसरों की टीम मौजूद रही। मार्ग परिवर्तन के तहत इसे बाया बलरामपुर गोरखपुर के लिए रवाना होना था। लेकिन परिचालन बहाल हो जाने के चलते ट्रेन को मोतीगंज और झिलाही स्टेशन के बीच क्षतिग्रस्त लाइन से पास कराकर मनकापुर होते हुए दरभंगा वाया गोरखपुर भेजा गया।

638-किलोमीटर पर पिकौरा गांव के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन बृहस्पतिवार की दोपहर करीब पौने तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण गोंडा से गोरखपुर व गोरखपुर से गोंडा तक ट्रेनों का संचालन ठप हो गया था। पूरी रात चले कार्य के बाद करीब 32 घंटे के बाद अप व डाउन ट्रैक पर गाड़ियां चलाकर रेल परिचालन सामान्य घोषित किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को की शाम पांच बजकर नौ मिनट पर मालगाड़ी रवाना करके ट्रैक का ट्रायल कराया गया है। जिसमें सफलता हासिल हुई है। इसके बाद दूसरी मालगाड़ी निकाली गई। फिर 7.09 बजे पहली यात्री ट्रेन गोरखधाम एक्सप्रेस को अप ट्रैक से रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक सौम्या माथुर एवं मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के संयुक्त नेतृत्व में क्षतिग्रस्त डाउन ट्रैक को भी दुरुस्त कर लिया गया। टीम ने 9.47 बजे डाउन लाइन को फिट घोषित किया। रात सवा दस बजे डाउन ट्रैक पर भी ट्रेनों का आवागमन बहाल कर दिया गया। पहली गाड़ी मोतीगंज स्टेशन से डाउन लाइन पर नवगछिया मालगाड़ी चलाई गई। अब पूरी तरह से अप और डाउन लाइन आवागमन शुरू हो गया है।