देहरादून में शराब पीकर हुड़दंग करते हुये 4 छात्रों को थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार
देहरादून: शिक्षा नगरी जनपद देहरादून में हुड़दंग करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने संबंधी अभियान गतिमान है।
उक्त अभियान के दृष्टिगत थानाध्यक्ष प्रेम नगर द्वारा हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु अलग – अलग टीमे गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया गठित पुलिस टीम द्वारा स्टेन्जा हॉस्टल के बाहर सड़क पौंधा में सड़क सरेआम शराब पीकर हडुदंग करते हुये चार छात्रों को अन्तर्गत धारा 151 /107/116 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया है। छात्रों द्वारा पूछताछ कर बताया कि तीन छात्र UPES विधौली के छात्र है एंव एक UIT केहरी गांव देहरादून का छात्र है । उक्त छात्रो का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है। अभियुक्त गणों/ छात्रों को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता-
1.राहुल गुप्ता पुत्र अनिल कुमार नि0 म0न0 877 सेक्टर 17 पानीपत हरियाणा उम्र 27 वर्ष हाल पता स्टेन्जा हॉस्टल पौंधा थाना प्रेम नगर देहरादून । एंव छात्र UIT
2. आर्यन अग्रवाल पुत्र विकास अग्रवाल उम्र 23 वर्ष नि0 फेस 2 मोतीपुरम मेरठ उत्तरप्रदेश हाल छात्र UPES विधौली थाना प्रेमनगर देहरादून।
3.रकूल सैनी पुत्र रविन्द्र कुमार सैनी उम्र 22 वर्ष नि0 11 इन्द्रा कालोनी रामपुरमोर अम्बाला रोड़ हरियाणा । छात्र UPES विधौली थाना प्रेमनगर देहरादून।
4. पराक्रम मित्तल पुत्र प्रवीण मित्तल उम्र 22 वर्ष म0न0 56 गली न0 3 एल्डिको सोशाइटी पानीपत हरियाणा हाल इस्टेन्जा हॉस्टल पौंधा प्रेमनगर हाल छात्र UPES विधौली थाना प्रेमनगर देहरादून