Friday, December 27, 2024
उत्तराखंड

एई-जेई पेपर लीक प्रकरण में भाजपा नेता समेत तीनों आरोपियों को भेजा जेल

हरिद्वार: एई-जेई परीक्षा प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में आरोपी लोकसेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार, भाजपा नेता नितिन चौहान और सुनील सैनी को एसआईटी ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इधर, फरार चल रहे भाजपा मंगलौर ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय धारीवाल की तलाश में एसआईटी जुटी हुई है। शनिवार को एई-जेई परीक्षा प्रश्नपत्र लीक प्रकरण में एसआईटी ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एसआईटी की जांच में साफ हुआ था कि दूसरे अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार ने ही 28 लाख की रकम लेकर जेल जा चुके निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को प्रश्नपत्र सौंपा था।


उसके बाद चतुर्वेदी ने पॉलिटेक्निक शिक्षक राजपाल की मदद से प्रश्पपत्र को बाजार में उतार दिया था। एसआईटी ने तीन आरोपी संजीव कुमार, सुनील सैनी एवं नितिन चौहान को गिरफ्तार कर किया था, जबकि मुकदमे में नामजद भाजपा नेता संजय धारीवाल हाथ नहीं आ सका था। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इधर, मुकदमे में फरार चल रहे भाजपा नेता संजय धारीवाल की तलाश में एसआईटी जगह-जगह छापे मार रही है लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ सका। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसआईटी की जांच जारी है। जांच के दौरान तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *