Friday, December 27, 2024
उत्तराखंडक्राइम

गौकशी के मामले मे उत्तर प्रदेश के 03, हिस्ट्रीशीटर सहित कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता, अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेल नगर, बसंत विहार के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में गैंगेस्टर, गुंडा एक्ट सहित कई अभियोग है पंजीकृत,
पूर्व मे भी अबैध माँस की बिक्री/ पशु क्रूरता मे जा चुके है जेल, गिरफ्तार अभियुक्त गणो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 03 अदद चाकू, 01 पाठल,
01 अदद रस्सी खूनलूदा, 01 वाहन नं0 प्लेट UA07K-5482 तथा एक सेंट्रो कार HR 03D-1630 व एक मोटर साईकिल अपाचे नं0 UP 11BF 0755 रंग सफेद की गई बरामद

कोतवाली PATELNAGAR INSPECTOR सूर्य भूषण नेगी द्वारा थाना क्षेत्र मे गौकशी के मामले मे चल रहे वाँछित अपराधी एवं पूर्व मे मिली सूचना के आधार पर टीम गठित कर थाना क्षेत्रान्तर्गत रवाना किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा पूर्व मे मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र मे चैकिंग शुरु की गई। दौराने चैकिंग मुखबीर द्वारा सूचना दी गई कि जिन लोगों ने 3 दिन पहले ग्राम हरभजवाला में जंगल किनारे आसन नदी के पास गाय काटी थी, वह लोग आज फिर गाय काटने के लिए उसी सैन्ट्रो गाडी से आये है, जिस पर आज HR नं0 की नम्बर प्लेट लगी है, जो मेहूँवाला की ओर गये है। उनके दो साथी उनके साथ –साथ सफेद रंग की मोटरसाइकिल पर हैं, जो क्षेत्र में घूमने वाले गाय बछडो की तलाश करते हैं तथा अपने साथियों को बताते है, वह लोग गाडी में भरकर गाय व बछडों को एकान्त मे ले जाकर काटते हैं।

सूचना पर विश्वास करते हुऐ पुलिस टीम तत्काल हरियाणा नं0 की सफेद रंग की सेट्रो गाडी की तलाश करने हेतु रवाना हुई, तेलपुर चौक पर एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर बैठे 02 व्यक्तियों को देखकर मुखबीर द्वारा बताया गया कि यह दोनों भी उनके साथी है, जो गायों व बछडो की तलाश कर अपने अन्य साथियों को बताते हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बाईक पर बैठे दोनो व्यक्तियो को घेर कर पकड लिया। पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम रहमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम गन्देवडा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, (U.P) उम्र 30 वर्ष तथा फरमान पुत्र नईम निवासी ग्राम चांदपुर मोहल्ला सराइरफी जिला बिजनौर (UP), उम्र 19 वर्ष बताया।

सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हम लोग पिछले कुछ महीनो से यहाँ आते हैं और देहरादून के टी स्टेट शिमला बाईपास रोड व प्रेम नगर के इलाकों में बाहर घूमने वाली गाय व बछडों की तलाश करते है व अपने साथियों को बताते है, वह लोग गाडी से गाय व बछडो को उठाकर ले जाते है और एकांत में ले जाकर काटते है व उसका मांस महंगे दामों पर बेचते है। आज भी हम लोग यहाँ पर बाहर घूमने वाले बछडों की तलाश कर रहे थे कि आपने पकड लिया।

हमारे 4 साथी सैंट्रों गाडी में गोरखपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर पानी की टंकी से थोडा आगे टी स्टेट की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर खडे हैं। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के बताए गए स्थान पर जाकर एक सफेद रंग की सेंट्रो कार से चार अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम वकील उर्फ छोटा पुत्र मौ0 नजीर निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (UP) उम्र 40 वर्ष, कलीम पुत्र हमीद निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (UP) उम्र 32 वर्ष, तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (UP) उम्र 30 वर्ष व वजीर पुत्र नजीर निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर (UP), उम्र 36 वर्ष बताया। तथा सफेद रंग की सैंट्रों कार की तलाशी लेने पर उसके अन्दर से UA07K 5482 की एक नम्बर प्लेट, एक खून लगी हुई नायलान की रस्सी, 3 चाकू, एक पाठल, तथा खिडकी के टूटे शीशे के टुकडे बरामद हुऐ।

उक्त बरामदा सामान के बारे मे सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया कि यह सामान हम गाय- बछडो को काटने मे प्रयोग करते है। दिनांक 28-01-2023 की रात्रि भी हम सभी अपने अन्य दो साथियों शमीम पुत्र अजीज निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (UP) व राशिद पुत्र नामालूम निवासी कैलाशपुर जिला सहारनपुर (UP) की सैट्रो गाडी व दो मोटरसाईकिल से आये थे और ग्राम हरभजवाला मे आसन नदी के किनारे आवारा घूमने वाली गायो को ले जाकर काट दिया था। गाय काटते समय गाँव वाले उठ गये और हमे पकडने के लिए आये तो हम लोग मौके पर ही कटी हुई 4 गाय/बछडो के टुकडो को छोडकर भाग गये थे। सैट्रो गाडी से शमीम और राशिद तथा अन्य 6 लोग जंगल की ओर भाग गये। सैंट्रो गाडी को गांव वालो ने रोकने का प्रयास किया था तथा गाडी पर पत्थर व लाठी से हमला कर उसके शीशे तोड दिये थे, परन्तु हम लोग गाडी से उनको टक्कर मारते हुऐ भाग गये। सहारनपुर ले जाकर हमने अपनी गाडी ठीक करा ली थी, आज भी हम उसी गाडी से आये थे। दिनाँक 28/01/23 को सैन्ट्रों कार की पीछे की नम्बर प्लेट लोगों ने तोड दी थी इसलिए पकडे जाने से बचने के लिए आज हमने हरियाणा नम्बर की नम्बर प्लेट लगाई है, दोनो नम्बर प्लेट फर्जी हैं। हमने लगभग एक-दो महीने पहले दो बार चाय बागान के आस पास गाय व बछडे काट कर मारे है। दि0 28/01/23 को ग्राम हरभजवाला की घटना के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 46/2023 पंजीकृत है।

अभियुक्तगण द्वारा वाहन में नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग करने पर अभियोग मे धारा 482,483 IPC की बढोत्तरी की गई । अभियुक्त गण उपरोक्त को इनके जुर्म धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम व धारा 307/482/483 IPC से अवगत कराकर मौके से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1- रहमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (U.P) उम्र 30 वर्ष।
2-फरमान पुत्र नईम निवासी ग्राम चांदपुर मोहल्ला सराइरफी जिला बिजनौर (UP) उम्र 19 वर्ष।
3-वकील उर्फ छोटा पुत्र मौ0 नजीर निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (UP) उम्र 40 वर्ष।
4- कलीम पुत्र हमीद निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (UP), उम्र 32 वर्ष।
5-तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (UP) उम्र 30 वर्ष।
6- वजीर पुत्र नजीर निवासी ग्राम गन्देवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर (UP), उम्र 36 वर्ष।
अभियुक्त गणो से बरामदगी का विवरण-
1- वाहन सं0- HR 03D-1630 (एक सेंट्रो कार )
2- मोटर साईकिल संख्या-UP 11BF 0755 (अपाचे रंग सफेद)
3- घटना मे प्रयुक्त चाकू-03 अदद
4- पाठल-01
5- रस्सी खूनलूदा- 01
6- नम्बर प्लेट UA07K-5482-01

उक्त सभी अभियुक्त आदतन अपराधी है, जिनके विरुद्ध जनपद देहरादून तथा अन्य राज्यों में विभिन्न अभियोग पंजीकृत है, उक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *