भूमाफिया यशपाल तोमर के खिलाफ आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, 56 बीघा जमीन को किया कुर्क
हरिद्वार: भूमाफिया यशपाल तोमर के खिलाफ पुलिस- प्रशासन के बाद अब आयकर विभाग ने भी शिकंजा कस लिया है, इन दिनों रोशनाबाद जेल में बंद यशपाल तोमर की मश्किलें कम होने की वजाय और बढ़ने लगी है। ज्वालापुर में जूर्स कंट्री के पीछे मौजूद विवादित 56 बीघा जमीन मामले में दिल्ली के एक प्रापर्टी डीलर ने यशपाल तोमर और अपने भाई समेत कई लोगों के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा मामले की गहनता से छानबीन की गई, और बाद में यशपाल तोमर को नोएडा से गिरफ्तार कर रोशनाबाद जेल में बंद कर दिया गया था।
कोतवाली प्रभारी ने यशपाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी मुकदमा दर्ज कर लिया था, साथ ही 150 करोड़ की संपत्ति को भी जब्त कर लिया गया था। भूमाफिया यशपाल तोमर अभी इस सदमे से ही बाहर नहीं निकल पाया था, कि अब आयकर विभाग ने दूसरा झटका देकर यशपाल तोमर की मुश्किलें बढ़ा दी है। कानपुर से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने विवादित 56 बीघा जमीन को जब्त कर लिया है, साथ ही जमीन की खरीद- बिक्री को भी पूरी तरह निषेध कर दिया है।