Tuesday, September 17, 2024
राष्ट्रीय

भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRSME) के अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी किया गया नियुक्त

नई दिल्ली:- भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRSME) के अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। सतीश कुमार रेलवे बोर्ड के इतिहास में अनुसूचित जाति से आने वाले पहले अध्यक्ष और सीईओ हैं। वे वर्तमान अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा का स्थान लेंगे, जो 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रही हैं। सतीश कुमार की नियुक्ति 1 सितंबर से प्रभावी होगी।

कौन हैं सतीश कुमार?

सतीश कुमार 1986 बैच के अधिकारी हैं और भारतीय रेलवे में 34 सालों का अनुभव रखते हैं। अपनी लंबी सेवा के दौरान, उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। अध्यक्ष पद पर नियुक्ति से पहले सतीश कुमार MTRS के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले, वे 2017-19 में नॉर्दर्न रेलवे के DRM के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक बनने से पहले, उन्होंने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (जयपुर) में वरिष्ठ उप-महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी के दायित्वों का भी निर्वहन किया। सतीश कुमार के इस उत्कृष्ट कार्यकाल को देखते हुए उन्हें भारतीय रेलवे के सर्वोच्च पद पर नियुक्त किया गया है।

1 सितंबर को संभालेंगे पदभार

वर्तमान अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा को केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय प्रशासिनिक अधिकरण (Central Administrative Tribunal) में प्रशासनिक सदस्य (Administrative Member) के तौर पर नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद 1 सितंबर से सतीश कुमार रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में अपना पदभार संभालेंगे।