उपद्रवी छात्रों / हुड़दंगईयो युवकों के विरुद्ध सख्त से सख्त व प्रभावी वैधानिक कार्रवाई किए जाने के दिये निर्देश
देहरादून: देहरादून महोदय द्वारा उपद्रवी छात्रों / हुड़दंगईयो युवकों के विरुद्ध सख्त से सख्त व प्रभावी वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देशानुसार ,अनुपालन के क्रम में प्रेम नगर पुलिस द्वारा उपद्रवी छात्रों व हुड़दंगई युवकों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही संबंधित विश्वविद्यालय व कॉलेजों को भेजी गई पुलिस रिपोर्ट के आधार पर UPES कॉलेज प्रशासन ने 5 उपद्रवी छात्रों तथा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 6 उपद्रवी छात्रों को किया निलंबित कर दिया है।
थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत 13 उपद्रवी छात्रों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में 04 अभियोग पंजीकृत किये गए है, तथा 07 उपद्रवी छात्रों को अन्तर्गत धारा 151 द0प्र0सं0 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा 11 उपद्रवी छात्रों के विरुद्ध 107/116 द0प्र0सं0 के तहत कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर पाबंद मुचलका की कार्यवाही की गयी तथा करीब 66 हुडंदगी छात्रों के विरुद्ध रात्रि में वाहनों को तेज रफ्तार /खतरनाक स्टंट व यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।
उपद्रवी छात्रों के संबंध में पुलिस द्वारा संबंधित शिक्षण संस्थानों को रिपोर्ट भेजी गई है, जिसका संज्ञान लेते हुए *UPES (यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज)* द्वारा अपने यहाँ अध्ययनरत 05 उपद्रवी छात्रों तथा उत्तरांचल यूनिवर्सिटी द्वारा 06 उपद्रवी छात्रों को कॉलेज से निलंबित किया गया है तथा पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर सम्बन्धित शिक्षण संस्थान प्रबंधन द्वारा अभिभावकों को यूनिवर्सिटी/कालेज में वार्तालाप हेतु तलब किया गया है।
UPES (यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज)
थाना प्रेमनगर पर UPES के उपद्रवी छात्रों के मध्य हुये लडाई-झगडे के सम्बन्ध में कुल 03 अभियोग पंजीकृत हुये हैः-
01- मु0अ0सं0 24/23 धारा 147/307/34/427 भादवि
वादी श्री अनिल कुमार पुत्र बलजीत निवासी रेवाडी हरियाणा द्वारा दिनांक 02-02-2023 को पावर एण्ड बैकिंग सोसाईटी पौंधा प्रेमनगर के पास छात्रो के मध्य आपस में विवाद होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमे UPES में अद्ययनरत छात्रों 01-आयुष दुवे निवासी बिधौली प्रेमनगर 02-राघव बंसल निवास बिधौली प्रेमनगर 03-आर्थव निवासी बिधौली प्रेमनगर 04-ऋषित ठाकुर निवासी बिधौली प्रेमनगर व प्रकाश में आये सागर व आकाश राणा के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर अभियोग पंजीकृत है ।
02-मु0अ0सं0 64/23 धारा 323/325/427/452/504/506 भादवि
वादी श्री अमनदीप सिंह ( छात्र यू0पी0ई0एस0) निवासी पौंधा प्रेमनगर स्थायी पता केसरिया मोतिहारी बिहार के द्वारा दिनांक 17-02-2023 को पावर एण्ड बैकिंग कालोनी पौंधा प्रेमनगर के पास छात्रों के मध्य आपस में लडाई-झगडा होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी में अद्ययनरत उपद्रवी छात्र 01-विशाल चौधरी निवासी प्रेमनगर देहरादून 02-मानस यादव निवासी प्रेमनगर देहरादून 03-अनिल चौधरी निवासी प्रेमनगर देहरादून के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है ।
03- मु0अ0सं0 72/23 धारा 325/504/506 भादवि
वादी श्री प्रेम सिंह पुत्र गणपत सिंह निवासी बिचैला कुन्दरकी बिलारी मुरादाबाद द्वारा दिनांक 18-04-2023 को वुड स्टाक बिधौली प्रेमनगर के पास छात्रों के मध्य आपस में लडाई-झगडा होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें UPES में अद्ययनरत् उपद्रवी छात्र प्रतिवादी गण 01-देवराज निवासी यू0पी0ई0एस0 कालोनी प्रेमनगर देहरादून 02-आशुतोष निवासी यू0पी0ई0एस0 कालेज प्रेमनगर 03-दो अन्य छात्र यू0पी0ई0एस0 नाम व पता अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है।
पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्रों के मध्य आपस में हुयी लडाई-झगडा पर इन्हे शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में अन्तर्गत धारा 151 द0प्र0सं0 के तहत दिनांक 13-04-23 को गिरफ्तार किया गया, जिनका विवरण निम्नवत् हैः-
01- अक्षत कुमार पुत्र अश्वनी कुमार निवासी बी0यू0 ब्लाक प्रीतमपुर थाना सीपी ब्लाक दिल्ली
02- प्रखर यादव पुत्र रामवीर यादव निवासी उत्सव पति 2,149 महानगर बरेली
03- शिवांग राणा पुत्र कृष्ण सिंह निवासी खखण्डी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0
04- अवि त्यागी पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम कुलसट थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0
05- लक्ष्य चौधरी पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी 551 डीए प्लाट मालवीय नगर जयपुर राजस्थान
पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्रों के मध्य आपस में आपसी रंजिश के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्न को अन्तर्गत धारा 107/116/116(3) द0प्र0सं0 में पाबन्द मुचलके हेतु रिपोर्ट सम्बन्धित मजिस्ट्रेट को प्रेषित की गयी है, विवरण निम्नवत् हैः-
01- विशाल राणा पुत्र सुभाष राणा निवासी वार्ड न0-7 असन्द करनाल हरियाणा उम्र 21 वर्ष हाल छात्र फार्मेसी ।।। वर्ष यू0पी0ई0एस0 कालेज बिधौली
02- मनोज सांगवान पुत्र रमेश कुमार निवासी वार्ड न0-18 एम0सी0 कालोनी चरखी दादरी हरियाणा उम्र 24 वर्ष
03- अनिकेत गोयल पुत्र अनुज कुमार निवासी मुजफ्फरनगर उम्र 20 वर्ष
04- मनविन्दर पुत्र प्रवीण कुमार निवासी डी-15 हिन्दू कालेज पूर्वी दिल्ली
05- मिहिर पुत्र वीरेन्द्र निवासी डी-21 बसन्त बिहार सहारनपुर उ0प्र0
06- यश चौधऱी पुत्र सुशील चौधरी निवासी यमुनानगर हरियाणा
07- पीयूश राठी पुत्र दीवान राठी निवासी बहादुर गढ थाना बालौर झज्जर हरियाणा
08- ध्रुव बंसल पुत्र सुशील बंसल निवासी 48 बसन्तकुंज मेरठ
09- वशं अरोडा पुत्र रोहित अरोडा निवासी 1/9436 मोहन पार्क नवीन शाहदरा दिल्ली
10- आदित्य सिंगला पुत्र राजेश सिंगला निवासी पौंटा साहिब हि0प्र0
पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के हुडदंगी छात्रों की इस वर्ष में करीब 44 वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है ।
वादी बबीता वर्मा पत्नी भीम सिंह निवासी कालस विकासनगर हाल गर्ल्स हास्टल उत्तरांचल यूनिवर्सिटी द्वारा दिनांक 12-03-2023 को प्रतिवादी गण 01-जोगेन्द्र चन्द्र कटोच चीफ वार्डन ब्यॉज हास्टल उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के मध्य पंजीकृत है ।
उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के छात्रों के मध्य आपस में हुयी लडाई-झगडा पर इन्हे शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में अन्तर्गत धारा 151 द0प्र0सं0 के तहत दिनांक 11-04-23 को गिरफ्तार किया गया जिनका विवरण निम्नवत् हैः-
01-आनन्द कुमार पुत्र साहिब चौपाल निवासी सिरवार थाना व तहसील मैसी जिला सहराना बिहार
02-अर्जुन पुत्र गौरीशंकर चौधरी निवासी ग्राम खजूर देवा तहसील व थाना सलखुवा जिला सहरसा बिहार
बी0एफ0आई0टी0 कालेज सुद्धोवाला