दिल्ली–देहरादून सिक्स लेन एक्सप्रेस वे निर्माण की राह में रोड़ा बने आश्रम व मंदिर पर चली जेसीबी
प्रशासन ने बहादराबाद टोल प्लाजा के निकट हटाया मंदिर -आश्रम
हरिद्वार: स्थानीय प्रशासन ने बहादराबाद टोल प्लाजा के निकट स्थित भृगु आश्रम व मंदिर को हटाने की कार्रवाई की।गौरतलब है कि मंदिर समिति ने 81 लाख मुआवजा लेने के बाद भी आश्रम के कमरे व स्थापित मंदिर को नहीं हटाया। इसकी वजह से इस स्थान पर दिल्ली–देहरादून सिक्स लेन एक्सप्रेस वे बनाने में परेशानी आ रही थी। नतीजतन, प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई शुरू कर दी।
इस जगह पर दिल्ली सहारनपुर व देहरादून सिक्स लेन एक्सप्रेस वे बहादराबाद टोल प्लाजा के पास लिंक होगा। मंदिर और अन्य निर्माण हटाकर भूमि राजमार्ग प्राधिकरण के सुपुर्द कर दी जाएगी। इससे पूर्व, एसडीएम पूरण सिंह राणा ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर अंतिम जायजा लिया।