राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना एक शिक्षक को पड़ा भारी, जिला सहायक आयुक्त ने किया सस्पेंड
मध्य प्रदेश: बड़वानी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना एक शिक्षक को भारी पड़ गया। यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मुलाकात करने और उन्हें तीर कमान भेंट करने वाले शिक्षक राजेश कनोजे को जिला सहायक आयुक्त ने सस्पेंड कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश ने बेहद ज़रूरी काम बताकर छुट्टी ली थी। बाद में सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आईं जिनमें देखा गया कि वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं। इसी के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह मामला सामने आने के बाद अब मध्य प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।