फेसबुक पर वीडियो वायरल कर धार्मिक भवनाएं आहत करने वाले अभियुक्त को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार: वादी मुकदमा अक्षय पंवार मण्डल अध्यक्ष बी0जे0पी0 युवा मोर्चा खानपुर हरिद्वार द्वारा कोतवाली लक्सर में दिनांक-02.05.2023 को तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि जावेद अली निवासी-मुण्डाखेडा खुर्द लक्सर जिला हरिद्वार द्वारा बाबा धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की फोटो के साथ गाली देती हुई वीडियो अपने फेसबुक अकांउट से पोस्ट कर धार्मिक भवनाओं को आहत किया गया है।
दी गयी तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त जावेद अली उपरोक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त जावेद अली पुत्र जाकिर निवासी-मुण्डाखेडा खुर्द लक्सर जिला हरिद्वार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी व अभियुक्त के मोबाईल फोन को कब्जे पुलिस लिया गया जिसे वास्ते परीक्षण हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला चण्डीगढ भेजा जा रहा है।
अभियुक्त जावेद को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट व स्टेटस शेयर कर माहौल खराब करने वालो व्यक्तियों पर कडी नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकरण के प्रकाश में आने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।