Sunday, January 5, 2025
उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी से मिले मेजर जनरल मनोज तिवारी, अग्निपथ योजना को लेकर हुई विस्तृत चर्चा

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कैंप कार्यालय में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने भेंट की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा उत्तराखण्ड सैनिक बहुल प्रदेश है एवं हमारी सरकार द्वारा सेना को हर स्तर पर प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

इस अवसर पर अग्निपथ योजना को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। अग्निवीर भर्ती के अंतर्गत प्रदेश से अब तक 4500 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं और जल्द ही रिक्त पदों पर भी भर्ती की जाएगी। भविष्य में होने वाली भर्तियों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य और जनपद स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इस सम्बन्ध में हमारी सरकार हर संभव सहायता सुनिश्चित करेगी।