गढ़वाली गीत छोरी चंद्रा पर वीडियो बनाना युवती को पड़ा भारी, पुलिस ने थाने बुलाकर लगाई क्लास
देहरादून: क्रीम पाउडरा… कुमाउनी गाने पर वीडियो बनाने वाली युवती के बाद अब एक और युवती ने गढ़वाली गीत छोरी चंद्रा… पर बाइक चलाते हुए ठुमके लगाने का वीडियो बनाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। युवती का यह वीडियो भी थानो मार्ग का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस वीडियो में दिख रहे बाइक के नंबर के आधार पर लड़की को खोज निकाला। उसे थाने बुलाकर माफी मंगवाई गई और उसके ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबन के लिए रिपोर्ट आरटीओ भेज दी है। बता दें कि तीन दिन पहले एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था।
यातायात पुलिस ने जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि यह बाइक बुलंदशहर निवासी उसके दोस्त की थी। इस पर पुलिस ने उसके दोस्त का ऑनलाइन चालान काट दिया। इसके बाद युवक को देहरादून बुलाकर उससे माफी मंगवाई गई। कुछ इसी तरह एक और वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें युवती बाइक चलाते हुए नाच रही है। इस वीडियो में युवती ने बाइक के हेंडल नहीं पकड़े हैं। यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हो गई।