Friday, December 27, 2024
उत्तराखंडक्राइम

नाबालिग लड़कियों से दुराचार, तीन आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार: ढण्डेरा रुड़की निवासी कुरबान अली पुत्र सब्बीर द्वारा अपनी नाबालिग लड़कियों के घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में दिए गए प्रार्थनापत्र के आधार पर कोतवाली रुड़की में अपहरण की धाराओं में दिनांक 16.01.2023 मुकदमा दर्ज कर नाबालिग लड़कियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दोनों नाबालिकों को कलियर क्षेत्र से दिनांक 17.01.2023 को बरामद किया गया।

बरामद नाबालिग से महिला सब-इंस्पेक्टर करुणा रौकंली के नेतृत्व मे नियुक्त टीम द्वारा पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि तीन व्यक्तियों शाहरुख, सचिन उर्फ कमल कर्णवाल व वसीम दोनों नाबालिक लड़कियों को बहला फुसलाकर घुमाने के लिये मंसूरी ले गये जहाँ पर रात में होटल में रोककर दोनों नाबालिक बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और वापस रूडकी लाया गया।

अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 17.01.2023 को तीनो व्यक्तियो को दबोचने में सफलता हासिल की गई।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 35/2023 धारा 363,366,376घ क, 376(3) भादवि व 3क/4(2), 5छ/6, 16/17 पोक्सो एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-शाहरुख पुत्र इमरान निवासी कोटा मुरादनगर कलियर
2- सचिन उर्फ कमल कर्णवाल पुत्र शिवकुमार निवासी शिवपुरी आजाद नगर कोतवाली गंगनहर
3- वसीम पुत्र गुलाब नबी निवासी रामपुर गंगनहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *