टैंकर में छिपाकर लायी जा रही लाखों की अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्तों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
नैनीताल: पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में अवैध नशे की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं *आगामी क्रिसमस एवं 31 दिसम्बर के त्योहारी सीजन के दौरान शराब की तस्कारी बडने की आशंका के दृष्टिगत चैकिंग अभियान चलाने व तस्करों की गिरफ्तारी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।
गठित टीम द्वारा दिनांकः 25.12.2022 को थाना हल्द्वानी क्षेत्र में टैंकर के अन्दर तस्करी हेतु छिपाकर लायी जा रही 720 बोतल (60 पेटी) Old Monk XXX Rum बरामद कर 02 अभियुक्तों को अवैध शराब मय टैंकर सिंहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः-
दिनांकः 25.12.2022 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा टी0पी0नगर चौकी गेट के सामने चौकिंग के दौरान रूद्रपुर की ओर से एक सफेद रंग के बिना नम्बर के टैंकर 407 को रोककर चौक किया गया तो टैंकर की बॉडी के अन्दर *720 बोतल (60 पेटी) Old Monk XXX Rum बरामद की गयी एवं मौके से 02 अभियुक्तों क्रमशंः 01. लच्छू अहिरवार नि0 छत्तरपुर मध्यप्रदेश व नवीन नि0 सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्व *कोतवाली हल्द्वानी में मु0अ0सं0-669/22, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 420 भादवि0* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
घटनास्थलः- टी0पी0 नगर चौकी गेट के सामने।
अभियोग का विवरणः-
01. लच्छू अहिरवार नि0 छत्तरपुर मध्यप्रदेश।
02. नवीन नि0 सोनीपत हरियाणा।
कार्यप्रणालीः- पूछताछ में दोनों अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि वे अवैध शराब को हरियाणा से सस्ते दामों में खरीदते हैं तथा उनमें फर्जी तरीके से आर्मी व सी0एस0डी0 का टैग लगाकर ऊंचे दामों में हल्द्वानी समेत अन्य पहाडी क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं।