Friday, December 27, 2024
उत्तराखंडक्राइम

नशे के विरूद्व नैनीताल पुलिस की सबसे बडी कार्यवाही, लाखों की अवैध स्मैक के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

नैनीताल: पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में नशा तस्करों पर ताबडतोड कार्यवाही करने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु लगातार मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिये गये है।

हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी नैनीताल तथा ए0एन0टी0एफ0 की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज चैकिंग के दौरान 01 स्मैक तस्कर को मोटर साईकिल में भारी मात्रा में लाखों की अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः
एस0ओ0जी0 नैनीताल और कोतवाली हल्द्वानी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर हल्द्वानी के रामपुर रोड बेलबाबा के पास चैकिंग के दौरान 01 मोटर साईकिल संख्या- यू0के0-06एएस-4218 डिस्कवर को रोक कर चैक किया गया तो अभियुक्त वीरेन्द्र पाल पुत्र बुद्वसेन निवासी गांव बिहारीपुर ऑवला थाना अलीगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र-40 वर्ष के कब्जे से 522 ग्राम अवैध स्मैक* बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ-
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चण्डीगढ़ में छोले भटूरे की ठेली लगाता है। होली की छुटिटयों में अपने घर आया था अधिक पैसा कमाने के चक्कर में मिलक, रामपुर निवासी वीरपाल से अवैध स्मैक को सस्ते दामों में खरीदकर हल्द्वानी एवं पहाड़ी इलाकों में बेच कर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था।

बरामदगी स्मैक-
कुल 522 ग्राम अवैध स्मैक।
मोटर साईकिल संख्या- यू0के0-06एएस-4218 डिस्कवर।

नैनीताल पुलिस का नशा मुक्त नैनीताल अभिया न लागातार जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *