KPG Production के बैनर पर रिलीज हुआ नया गढ़वाली एल्बम “पहाड़ी नोना”
देहरादून: KPG PRODUCTION के बैनर पर उत्तराखंड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं कलाकार कांता प्रसाद के निर्देशन में एक और वीडियो एल्बम आज लॉन्च कर दिया गया है।
“पहाड़ी नोना” नाम से रिलीज होने वाला यह वीडियो एल्बम उत्तराखंड के मनोरम पहाड़ी स्थलों पर फिल्माया गया है जिसमें गढ़वाली बोली का बेहद शानदार प्रयोग करते हुए पर्दे पर दिखाया जा रहा है। वीडियो एल्बम में संगीत ए. वायरस का है जबकि पात्रों के रूप में कांता प्रसाद, अनिल चौहान एवं दिया सकलानी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
निर्माता- निर्देशक कांताप्रसाद में बताया कि उनके एल्बम गढ़वाल के परिवेश को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं एवं इन्हें परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। कांता प्रसाद ने इससे पूर्व भी धार्मिक जन जागरूकता एवं मनोरंजन की दृष्टि से कई वीडियो एल्बम लॉन्च किए हैं जिन्हें यूट्यूब पर देखा जा सकता है।