ऋषभ के घायल होने के बाद एनएचआई को याद आए सड़क के गड्ढे
रुड़की: हाईवे पर क्रिकेटर ऋषभ पंत के सड़क हादसे में घायल होने के बाद एनएचआई भी हरकत में आ गया है। हाइवे पर हो रहे गड्ढे याद आने लगे हैं। इसके लिए देर रात में भी काम किया जा रहा है। शनिवार रात को ऋषभ पंत के दुर्घटना वाले स्थान के आसपास के गड्ढे भरने का कार्य किया गया। नारसन में कस्बा पार करने के बाद जिस तरह से अनियंत्रित होने के बाद ऋषभ पंत की गाड़ी डिवाइडर की रेलिंग तोड़ते हुए गई। उससे यह भी अंदाजा लगाया जा रहा था कि यहां पर हाईवे संकरा होने के कारण और सड़क भी खराब हालत में होने के कारण भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। दुर्घटना के बाद एनएचआई तुरंत ही आसपास के स्थान की मरम्मत के कार्य में जुट गया है।
क्षतिगस्त स्ट्रीट लाइट का पोल तभी खड़ा कर दिया गया। इसके अलावा टूटी रेलिंग की मरम्मत की गई और रातों-रात ही आसपास बने गड्ढे भी भरे जाने लगे। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता अरविंद कुमार राठी का कहना है कि जहां ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, इसी स्थान पर सैकड़ों से भी ज्यादा बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। कई बार ग्रामीणों ने एनएचआई से यहां हाईवे की हो रही चौड़ाई कम और मोहम्मदपुर पावर हाउस तिराहा होने से तेज रफ्तार गाड़ी को एकदम ब्रेक लगाने पड़ते हैं। जो यहां दुर्घटना का एक बड़ा कारण है।