17 दिसम्बर की सुबह को अचानक घर से लापता नाबालिक बालक 8 दिन बाद मेरठ से सकुशल बरामद हुआ
देहरादून:17 दिसम्बर 2022 को वादी निवासी ग्राम भियूलाड थाना त्यूणी जनपद देहरादून ने थाना त्यूणी मैं आकर सूचना दी कि मेरा भांजा उम्र 12 वर्ष, निवासी ग्राम किलोड़ा थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से अपने मामा के पास ग्राम भियूलाड आया था दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को सुबह लगभग 10:00 बजे घर से निकला और वापस नहीं आया घर, जिस पर उक्त गुमशुदा की तलाश तलाश हेतु तत्काल जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई एवं सूचना की लिखित तहरीर के आधार पर थाना त्यूणी में मुकदमा अपराध संख्या 31/2022 धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना प्रारंभ की गई।*
नाबालिक के अचानक गुम होने तथा मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु SI नरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना की गई ।
गठित टीम द्वारा गुमशुदा के लापता होने के संबंध में क्षेत्र में सड़क मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को गुमशुदा को पुलिस टीम द्वारा ग्राम डिमोलि थाना परतापुर मेरठ उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया नाबालिक बच्चे को परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया है।