अडानी की कंपनियों पर लुटाया जा रहा जनता के खून पसीने की कमाई – कांग्रेस
रुड़की: उद्योगपति अडानी मामले में कांग्रेसियों ने एसबीई मुख्य शाखा के बाहर धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की शह पर आम आदमी की खून पसीने की कमाई को अडानी की कंपनियों पर लुटाया जा रहा है। कांग्रेस के हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता हरिद्वार रोड पर एसबीआई की मेन शाखा के बाहर पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए।
उन्होंने कहा कि अडानी की कंपनियों की ओर से हजारों करोड़ का चूना लगाया गया है। ये पैसा सरकार या बैंकों का नहीं, बल्कि आम आदमी की गाढ़ी कमाई का था। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर सार्वजनिक बैंकों, कंपनियों का पैसा लगाया जा रहा है।