Thursday, November 13, 2025
उत्तराखंड

लाल किला धमाका पीड़ितों से मिले पीएम मोदी, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल का दौरा कर लाल किला धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों का हालचाल जाना और कहा कि “देश इस घटना के गुनहगारों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगा। जो भी इसके पीछे हैं, उन्हें कानून के कठघरे में लाया जाएगा।”

भूटान से लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री सीधे अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से बातचीत की और डॉक्टरों से इलाज की विस्तृत जानकारी ली। अस्पताल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।

अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी को चिकित्सा टीम ने घायलों की स्थिति और उपचार की प्रगति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने सभी मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी।

गौरतलब है कि सोमवार शाम लाल किले के पास हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से अधिक लोग घायल हुए थे। धमाका एक कार में रखा गया विस्फोटक फटने से हुआ था। यह घटना दिल्ली सहित पूरे देश को झकझोर देने वाली रही।

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर लिखा —
“एलएनजेपी अस्पताल जाकर दिल्ली विस्फोट के घायलों से मुलाकात की। सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”