उत्तराखंड का गौरव: सुशासन में उत्कृष्टता के लिए बंशीधर तिवारी को राष्ट्रीय सम्मान; CM धामी ने किया सम्मानित, प्रशासनिक दक्षता को मिली राष्ट्रीय पहचान
47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस में अपर सचिव एवं सूचना महानिदेशक को मिला प्रतिष्ठित सम्मान। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावी जनसंचार और नवाचार के जरिए सुशासन को सुदृढ़ बनाने के योगदान की सराहना की।
देहरादून: उत्तराखंड के लिए आज का दिन गौरवपूर्ण रहा। देहरादून में आयोजित 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस (PRSI) के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मंच पर, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर सचिव एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को ‘सुशासन में उत्कृष्टता हेतु राष्ट्रीय सम्मान’ से नवाजा। यह सम्मान उत्तराखंड की प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शी शासन व्यवस्था को मिली राष्ट्रीय पहचान है।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि श्री तिवारी ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से सरकारी नीतियों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को आम जनता तक सरल, स्पष्ट और संवेदनशील ढंग से पहुँचाने में अतुलनीय योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में डिजिटल माध्यमों का बेहतर उपयोग और नवाचारों ने सुशासन की अवधारणा को ज़मीनी स्तर पर और सुदृढ़ किया है।
राष्ट्रीय संवाद का केंद्र बना उत्तराखंड
यह राष्ट्रीय सम्मान ऐसे समय में दिया गया है जब देहरादून, 13 से 15 दिसंबर तक चलने वाली 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस कॉन्फ्रेंस की मेज़बानी कर रहा है।
-
थीम: सम्मेलन “विकसित भारत @2047: विकास भी, विरासत भी” विषय पर केंद्रित है।
-
उद्देश्य: देशभर से जुटे जनसंपर्क, मीडिया और कम्युनिकेशन विशेषज्ञों द्वारा सुशासन, पारदर्शिता और राष्ट्र निर्माण में जनसंपर्क की भूमिका पर गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में यह आयोजन उत्तराखंड को राष्ट्रीय संवाद के एक प्रभावशाली केंद्र के रूप में स्थापित कर रहा है। यह सम्मान दर्शाता है कि सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से जनता तक पहुँचाना ही सच्चा सुशासन है।

