प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में की आयुष्मान कार्ड वितरण की शुरुआत
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत भी की। बताया जा रहा है कि गुजरात में 50 लाख आयुष्मान कार्ड छप चुके हैं।
यह कार्ड जल्द ही परिवारों को वितरित किए जाएंगे। पीएम मोदी ने चार सितंबर 2012 को बीपीएल परिवारों के लिए स्वास्थ्य योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत सरकार दो लाख रुपये तक अस्पताल में भर्ती और सर्जिकल प्रक्रियाओं को पूरा करती है।