17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात में करेंगे आयुष्मान कार्ड वितरण की शुरुआत
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को शाम 4 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से यह जानकारी दी गई।
आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब लोगों को फ्री इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार हर लाभार्थी को एक आयुष्मान कार्ड जारी करती हैं। इस कार्ड की सहायता से लोग सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करवा सकते हैं।
इससे पहले, पीएम मोदी ने आज 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा, आज देश डिजिटल इंडिया के सामर्थ्य का फिर एक बार साक्षी बन रहा है। आज 75 डिजिटल बैंकिग यूनिट्स देश के 75 जिलों में धरातल पर उतर रही है।’
उन्होंने कहा, ‘भारत के सामान्य मानवी के जीवन को आसान बनाने का जो अभियान देश में चल रहा है, डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स उस दिशा में एक और बड़ा कदम है। ये ऐसी विशेष बैंकिंग व्यवस्था है, जो मिनिमम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से मैक्सिमम सेवाएं देने का काम करेगी।’