रानीखेत की वादियों में ‘जन-संवाद’: CM धामी ने सुबह की सैर और चाय की चुस्की के साथ जाना जनता का हाल; ‘जन-जन की सरकार’ अभियान को मिल रहा भरपूर आशीर्वाद
अल्मोड़ा के रानीखेत में मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों से लिया सीधा फीडबैक। दिल्ली से आए पर्यटकों से भी की मुलाकात; “शासन और जनता के बीच बढ़ रहा है विश्वास और संवाद” — पुष्कर सिंह धामी
रानीखेत (अल्मोड़ा): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी उस विशिष्ट कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं, जहाँ प्रोटोकॉल की दीवारें टूटती हैं और सीधे संवाद का सेतु बनता है। मंगलवार को जनपद अल्मोड़ा के रानीखेत में मुख्यमंत्री का एक अलग ही रूप देखने को मिला। प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने किसी वीआईपी तामझाम के बिना, एक आम नागरिक की तरह स्थानीय लोगों के बीच पहुँचकर उनसे ‘चाय पर संवाद’ किया।
जमीनी हकीकत और ‘जन-जन की सरकार’ का फीडबैक
इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ की जमीनी सच्चाई को परखना था।
-
जनता की राय: स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह अभियान जनसमस्याओं के त्वरित समाधान में मील का पत्थर साबित हो रहा है। लोगों ने इस बात पर खुशी जताई कि अब सरकार की योजनाएं केवल फाइलों में नहीं, बल्कि उनके घर के दरवाजे तक पहुँच रही हैं।
-
मुख्यमंत्री का विजन: संवाद के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल शासन करना नहीं, बल्कि जनता की सहभागिता से उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाना है। यह अभियान शासन और जनता के बीच अटूट विश्वास की कड़ी है।”
पर्यटकों से संवाद: ‘अतिथि देवो भव:’ की भावना
प्रातः भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री की मुलाकात दिल्ली से आए पर्यटकों के एक समूह से भी हुई। मुख्यमंत्री ने एक सजग मेजबान की तरह उनसे उनके शीतकालीन यात्रा अनुभव (Winter Tourism Experience) के बारे में चर्चा की।
-
पॉजिटिव रिस्पॉन्स: पर्यटकों ने उत्तराखंड में पर्यटन सुविधाओं, सुरक्षित वातावरण और आतिथ्य सत्कार की जमकर प्रशंसा की।
-
प्रेरणा: पर्यटकों से मिले इस सकारात्मक फीडबैक पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले मेहमानों की संतुष्टि ही हमें जनहित में और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देती है।
एक ‘सुलभ’ मुख्यमंत्री की झलक
रानीखेत की सड़कों पर बिना किसी सुरक्षा घेरे के लोगों से मिलते, बच्चों को दुलारते और बुजुर्गों का हाल जानते मुख्यमंत्री धामी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोर रही हैं। यह सक्रियता दर्शाती है कि मुख्यमंत्री के लिए “सशक्त उत्तराखंड” का मार्ग जनता के दिलों से होकर गुजरता है।

