मोबाइल लूट में लिप्त मिले सगे भाई, लूट का माल बरामद
देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी में. दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को अपराध संख्या 392/2022 अंतर्गत धारा 392 ipc वादी अशरफ पुत्र बुंडू निवासी राजीव नगर नेहरू कॉलोनी द्वारा दो व्यक्तियों द्वारा उसके मोबाइल फोन और ₹3000 लूटने के संबंध में दर्ज किया गया तथा वादिनी किरण राणा पुत्री राम प्रकाश राणा निवासी गंगा विहार नेहरू कॉलोनी देहरादून की तहरीर बाबत उसके मोबाइल फोन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा छीनने के संबंध में भी थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा अपराध संख्या 393/2022 अंतर्गत धारा 392 आईपीसी पंजीकृत किया गया
पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई
अभियोग के अनावरण हेतु टीम गठित करते हुए घटनास्थल के पास सुरागरसी पतारसी करते हुए घटना करने वाला अभियुक्तगण की जानकारी कर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बद्रीश कॉलोनी मार्ग पर अभियुक्त गणों को उपरोक्त दोनों मुकदमों से संबंधित माल (दो मोबाइल फोन और ₹2200 नगद)के साथ अंतर्गत धारा 392, 411 आईपीसी गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गणों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जिला कारागार देहरादून भेजा गया है
अभियुक्तगण से बरामद माल
01 रियालमी कंपनी का मोबाइल
01. मोबाइल ओप्पो कंपनी का
₹2200 नगद
नाम पता अभियुक्त
1.इंदर यादव पुत्र दलीप यादव निवासी राजीव नगर मंगल बस्ती
2.बच्चन यादव पुत्र दलीप यादव निवासी राजीव नगर मंगल बस्ती