Monday, May 19, 2025
उत्तराखंड

हल्द्वानी में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को आज यानी 31 जुलाई को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

बता दें कि जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण जिले भर में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसी बीच जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।